दिल्ली

delhi

GST Collection का लगातार छठे महीने रिकॉर्ड, सरकार को मिले इतने करोड़ रुपये

By

Published : Sep 1, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 3:33 PM IST

अगस्त महीने के दौरान सरकार को सेंट्रल जीएसटी से 24,710 करोड़ रुपये मिले. वहीं, स्टेट जीएसटी से 30,951 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी से सरकार को 77, 782 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इनके अलावा सेस से 10,168 करोड़ रुपये आए. इस फाइनेंशियल ईयर में सरकार अब तक जीएसटी से 7.46 लाख करोड़ रुपये जुटा चुकी है.

GST Collection का लगातार छठे महीने रिकॉर्ड
GST Collection का लगातार छठे महीने रिकॉर्ड

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के लिए सितंबर महीने की शुरुआत अच्छी साबित हो रही है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने गुरुवार को अगस्त महीने में हुए जीसएटी कलेक्शन (GST Collection) के आंकड़े पेश किए. वित्त मंत्रालय (finance ministry) ने बताया कि अगस्त में माल एवं सेवा कर (goods and service tax) संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह लगातार छठा महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है. उसने बताया कि अगस्त 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है. वित्त मंत्रालय (finance ministry) ने कहा कि अगस्त में संग्रह 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले वर्ष के इसी महीने में मिले 1,12,020 करोड़ रुपये के राजस्व से 28 फीसदी अधिक है.

लगातार छठे महीने शानदार कलेक्शन
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अगस्त 2022 लगातार छठा ऐसा महीना रहा है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. हालांकि यह जुलाई 2022 की तुलना में 04 फीसदी कम है. इससे पहले जुलाई 2022 में सरकार को जीएसटी से 1,48,995 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. वहीं जून 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा था. इससे एक महीने पहले यानी मई 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.40 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. इस साल अप्रैल में जीएसटी ने सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. अप्रैल 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले थे.

पढ़ें:सरकार की कमाई में इजाफा: जुलाई में GST कलेक्शन बढ़कर ₹1.49 लाख करोड़

इस साल अप्रैल में जीएसटी ने सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. अप्रैल 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले थे. मार्च 2022 में भी इनडाइरेक्ट टैक्सेज से 1.42 लाख करोड़ रुपये मिले थे. इससे पहले फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा था.

इनपुट- एजेंसी

Last Updated :Sep 1, 2022, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details