दिल्ली

delhi

बाजार में खुद सब्जी खरीदती नजर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, देखें वीडियो

By

Published : Oct 9, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 1:19 PM IST

चेन्नई के मायलापुर सब्जी मंडी में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अचानक आ पहुंची. यहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से ना सिर्फ बात की, बल्कि सब्जियां खरीदती भी नजर आईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

चेन्नई :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) शनिवार को चेन्नई के दौरे (Sitharamans visit to Chennai) पर पहुंची. अपनी इस यात्रा के दौरान वह स्थानीय मायलापुर की सब्जी मंडी (Sitharaman in Mylapore market) पर पहुंच गईं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. सब्जी मंडी में उन्होंने विक्रेताओं और स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की. यहां तक कि उन्होंने सब्जियों का मोल भाव किया और सब्जियां भी खरीदीं.

बाद में, वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक वीडियो डाला, जिसमें उन्हें बाजार से सब्जियां उठाते हुए देखा जा सकता है, जबकि स्थानीय लोग उन्हें देखकर वहां पहुंच गए और उनका अभिवादन भी किया. सीतारमण ने सब्जी विक्रेताओं और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की, जो उन्हें बाजार में देखकर खुश दिखाई दिए. ऐसा नहीं है कि वित्त मंत्री अकेले बाजार पहुंच गई थीं. उनके साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री सीतारमण यहां शायद सब्जी खरीदकर खुद महंगाई का मुआयना करने पहुंची थीं.

Last Updated : Oct 9, 2022, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details