दिल्ली

delhi

FM Sitharaman Japan Visit : निर्मला सीतारमण आज से जापान दौरे पर, G7 बैठक में होंगी शामिल

By

Published : May 11, 2023, 10:08 AM IST

Updated : May 11, 2023, 11:42 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिनों के जापान दौरे पर हैं. वह G7 समूह बैठक में फाइनेंस मिनिस्टर्स और सेंट्रल बैंक के गवर्नर के साथ मीटिंग करेंगी. पढ़ें पूरी खबर...

FM Sitharaman Japan Visit
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जापान दौरे पर

जापान :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिनों के लिए आधिकारिक जापान दौरे पर हैं. वह G7 समूह में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंची है. जापान के निगाता में होने वाली G7 समूह में वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की इस बैठक में भारत को भी शामिल किया गया है. Finance Minister Nirmala Sitharaman 12 मई 2023 यानी कल फाइनेंस मिनिस्टर्स और सेंट्रल बैंक के गवर्नर के साथ मीटिंग करेंगी.

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, अपनी यात्रा के दौरान सीतारमण अपने समकक्षों के साथ बहुपक्षीय और द्विपक्षीय जुड़ाव भी करेंगी, इसके अलावा व्यापारिक नेताओं और निवेशकों के साथ एक गोलमेज बैठक भी करेंगी. जिसकी अध्यक्षता जापान के वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी (Shunichi Suzuki) और बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुओ उएदा (Kazuo Ueda) करेंगे. बता दें कि G7 दुनिया के सात औद्योगिक देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका का मंच है.

वित्त मंत्री के कार्यालय के एक ट्वीट के अनुसार, टोक्यो तमिल संगम के पदाधिकारियों ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री से भी मुलाकात की. टोक्यो तमिल संगम एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसका उद्देश्य टोक्यो, जापान में तमिल भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देना है.

सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि नियामकों को वित्तीय स्थिरता को मजबूत करने के लिए उचित और समय पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नियामकों को निरंतर निगरानी रखनी चाहिए क्योंकि वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता सुनिश्चित करना नियामकों की साझा जिम्मेदारी है. बैठक के दौरान G7 सदस्य देशों के नियामकों के प्रमुख यहां होंगे.

पढ़ें :FM Nirmala Sitharaman: सामाजिक सुरक्षा योजनाएं वंचितों को वित्तीय जोखिमों से सुरक्षा देती हैं

Last Updated :May 11, 2023, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details