दिल्ली

delhi

2030 तक घरेलू ईवी बाजार में सालाना 1.7 करोड़ इकाइयों की बिक्री होगी

By

Published : Aug 23, 2022, 4:01 PM IST

एक रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में 2021 से 2030 के बीच 49 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर देखे जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2025 के बाद इसके और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.

indian Electric vehicle market
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार

मुंबई:घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग में 2021 से 2030 के बीच सालाना 49 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने की उम्मीद है. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि इस खंड की बिक्री 2030 तक सालाना 1.7 करोड़ इकाई (Domestic EV market to sell 17 million units) के आंकड़े को पार कर जाएगी.

भारत ऊर्जा भंडारण गठबंधन (आईईएसए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अनुमानित वृद्धि ईंधन की बढ़ती कीमतों, नए कंपनियों के प्रवेश, ईवी प्रौद्योगिकी में उन्नति, केंद्र और राज्य सरकारों से लगातार सब्सिडी समर्थन के चलते होगी. साथ ही उत्सर्जन मानकों को लागू करने से भी इन्हें बढ़ावा मिलेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में ईवी उद्योग ने 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते आई मंदी के बाद तेजी से वापसी की है.

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की घरेलू ईवी बाजार में 2021 में कुल 50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और उनकी कुल बिक्री 4.67 लाख इकाई से अधिक रही. इसके बाद धीमी गति वाले ई-तिपहिया वाहनों का स्थान रहा. रिपोर्ट के अनुसार, ईवी खंड के 2025 के बाद तेजी से बढ़ने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें-New Trend: दिल्ली दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में 57% की वृद्धि, इंजीनियरिंग कॉलेजों में EV Technology की पढ़ाई पर जोर

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details