दिल्ली

delhi

कॉरपोरेट कर संग्रह में हुई वृद्धि, अप्रैल जुलाई में 34 फीसदी बढ़ा

By

Published : Aug 13, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 6:59 PM IST

कंपनियों की आय पर वसूला जाने वाला कॉरपोरेट कर में वृद्धि हुई है. ये जानकारी आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में ये कर संग्रह किया गया, जिसमें 34 फीसदी की वृद्धि हुई है.

कॉरपोरेट कर
कॉरपोरेट कर

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में कंपनियों की आय पर वसूला जाने वाला 'कॉरपोरेट कर' 34 फीसदी बढ़ गया है. आयकर विभाग ने अप्रैल-जुलाई के दौरान कॉरपोरेट कर संग्रह में हुई वृद्धि की जानकारी ट्वीट के जरिये दी. विभाग ने कर संग्रह की सटीक राशि का खुलासा न करते हुए कहा, "वित्त वर्ष 2022-23 में 31 जुलाई, 2022 तक का कॉरपोरेट कर संग्रह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 34 फीसदी अधिक है."

आयकर विभाग ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कॉरपोरेट कर का कुल संग्रह 7.23 लाख करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2020-21 के कर संग्रह से 58 फीसदी अधिक है. विभाग ने कहा, "कर संग्रह में वृद्धि का सकारात्मक रुझान चालू वित्त वर्ष में भी जारी है. यह दिखाता है कि कर व्यवस्था का सरलीकरण और बिना किसी छूट के कर दरों में कटौती के लिए उठाए गए कदम कारगर रहे हैं."

आयकर विभाग ने इस आंकड़े के साथ कॉरपोरेट कर की दरों में 2019 में की गई कटौती को लेकर की जाने वाली आलोचनाओं का जवाब देने का प्रयास किया है. आलोचकों ने कहा था कि कंपनियों के लिए कर दरें कम करने से सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचेगा और इसका असर समाज कल्याण योजनाओं पर होने वाले सरकारी खर्च पर पड़ेगा. सरकार ने सितंबर 2019 में कंपनियों को 30 फीसदी की कर दर से 22 फीसदी कर दर में आने का विकल्प दिया था लेकिन इसके लिए कोई छूट नहीं मिलने की शर्त रखी गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 13, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details