दिल्ली

delhi

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 446 अंक उछला, निफ्टी 18,462 पर पहुंचा

By

Published : Oct 18, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 9:52 AM IST

भारतीय शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 446 अंकों की उछाल के साथ खुला, जबकि निफ्टी 18,462 पर पहुंच गया. शेयर बाजार लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ खुला.

मुंबई :तीन दिन के अवकाश के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में ही बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 446 अंकों की उछाल देने को मिली. वहीं निफ्टी 18,462 पर पहुंच गया.

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 568.90 अंक उछलकर नए रिकार्ड 61,305.95 और एनएसई निफ्टी 176.80 अंक की मजबूती के साथ उच्चतम स्तर 18,338.55 अंक पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एलएडंटी में हुई थी.

दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.

बुधवार को भी सेंसेक्स 452.74 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 60,737.05 पर बंद हुआ था. निफ्टी 169.80 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 18,161.75 पर बंद हुआ था.

Last Updated :Oct 18, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details