दिल्ली

delhi

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 313 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,700 अंक के पार

By

Published : Apr 6, 2021, 11:07 AM IST

एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ गया.

सेंसेक्स
सेंसेक्स

मुंबई : एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद मजबूत हुआ. बाद में यह 313.14 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,472.46 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 99.80 अंक या 0.68 फीसद की बढ़त के साथ 14,737.60 अंक पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें :शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,400 के पार


सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक दो फीसद के लाभ में था. एमएंडएम, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस के शेयर भी बढ़त में थे.

वहीं दूसरी ओर टाइटन का शेयर गिरावट में था.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 870.51 अंक या 1.74 फीसद के नुकसान से 49,159.32 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 229.55 अंक या 1.54 फीसद के नुकसान से 14,637.80 अंक रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details