दिल्ली

delhi

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढ़का

By

Published : Oct 25, 2021, 10:41 AM IST

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 114.93 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,706.69 पर था.

share market position
share market position

मुंबई :वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक गिर गया.

हालांकि, 30 शेयरों वाला सूचकांक बढ़त के साथ खुला, लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 114.93 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,706.69 पर था.

इसी तरह निफ्टी 58.55 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,056.35 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में हुई. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और बजाज ऑटो भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक में अच्छे नतीजों के चलते आठ फीसदी का उछाल आया. एक्सिस बैंक, एमएंडएम और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 101.88 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 60,821.62 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 63.20 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,114.90 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें- सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.42 लाख करोड़ रुपये घटा

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,697.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत बढ़कर 85.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details