दिल्ली

delhi

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 के पार

By

Published : Jun 30, 2021, 12:28 PM IST

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स आज (बुधवार) शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक बढ़ गया. इस दौरान व्यापक एनएसई निफ्टी 60.15 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,808.60 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स
सेंसेक्स

मुंबई :वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस (Infosys), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और मारुति (Maruti) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Stock Indices Sensex) आज (बुधवार) शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक बढ़ गया.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक (BSE Index) 200.35 अंक या 0.38 फीसद बढ़कर 52,750.01 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 60.15 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,808.60 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी मारुति में रही. इसके अलावा टाइटन, इंफोसिस, टाटा स्टील, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

पढ़ें-सेबी ने स्वतंत्र निदेशकों से जुड़े नियम में किया बदलाव

दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचयूएल लाल निशान में थे.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 185.93 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,549.66 पर और निफ्टी 66.25 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,748.45 पर बंद हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़कर 74.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details