दिल्ली

delhi

मार्केट राउंडअप: सेंसेक्स 40,000 के पार, निफ्टी आईटी सर्वकालिक ऊंचाई पर

By

Published : Oct 8, 2020, 5:32 PM IST

तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान एक समय 400 अंक से अधिक का उछाल आया था लेकिन अंत में यह 303.72 अंक यानी 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 40,182.67 अंक पर बंद हुआ.

मार्केट राउंडअप: सेंसेक्स 40,000 के पार, निफ्टी आईटी सर्वकालिक ऊंचाई पर
मार्केट राउंडअप: सेंसेक्स 40,000 के पार, निफ्टी आईटी सर्वकालिक ऊंचाई पर

मुंबई: बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 300 अंक से अधिक मजबूत होकर 40,000 के ऊपर बंद हुआ. मुख्य रूप से आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी.

तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान एक समय 400 अंक से अधिक का उछाल आया था लेकिन अंत में यह 303.72 अंक यानी 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 40,182.67 अंक पर बंद हुआ.

आज का बाजार

ये भी पढ़ें-सरकार जल्द ही घरेलू एयरलाइंस को अपनी क्षमता 75 फीसदी तक बढ़ाने की अनुमति देगी

कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 40,468.88 और नीचे में 40,062.23 अंक तक गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95.75 अंक यानी 0.82 प्रतिशत उछलकर 11,834.60 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहने वालों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एचीएल टेक, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा शामिल हैं.

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की 3,000 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर 16,000 करोड़ रुपये मूल्य की पुनर्खरीद योजना की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी.

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में ओएनजीसी, आईटीसी, पावरग्रिड, रिलायंस, एशियन पेंट्स और एल एंड टी शामिल हैं. वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, दक्षिण कोरिया में सोल और जापान के तोक्यो बाजारों में तेजी रही. चीन में हांगकांग नुकसान में रहा.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.62 प्रतिशत मजबूत होकर 42.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 73.24 पर पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details