दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल से कारोबार बढ़ा : सूर्या रोशनी

देश की सबसे बड़ी लाइटिंग कंपनी सूर्या रोशनी ने कहा सरकार की पीएलआई योजना और अन्य योजना जैसे मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के जरिए उसका कारोबार बढ़ा है.

सूर्या रोशनी
सूर्या रोशनी

By

Published : Aug 23, 2021, 4:44 PM IST

नई दिल्ली :सूर्या रोशनी कंपनी का मानना है कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों के लिए पासा पलटने वाली होगी. इससे कंपनियां अपनी सुविधाओं का विस्तार कर सकेंगी.

सूर्या रोशनी ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि सरकार की पीएलआई योजना के साथ अन्य पहल मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के जरिए उपभोक्ता लाइटिंग खंड में उसका कारोबार बढ़ा है और इन योजनाओं से उसके मुनाफे में भी वृद्धि हुई है.

आपको बता दें कि सूर्या रोशनी लाइटिंग और टिकाऊ उपभोक्ता सामान, इस्पात की पाइप और स्ट्रिप्स के क्षेत्र में परिचालन करती है.

इसे भी पढ़ें-रिजर्व बैंक ने ATM, CVV, एक्सपायरी नंबर को लेकर जारी किया नया नियम, पढ़ें खबर

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजू बिस्ता ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र में कंपनी पंखे और उपकरणों का कारोबार बढ़ा रही है. इसके साथ ही कंपनी विपणन और ब्रांड निर्माण के लिए निवेश कर रही है. सूर्या रोशनी देश की दूसरी सबसे बड़ी लाइटिंग कंपनी है.

उन्होंने कहा, हम उपभोक्ता तथा पेशेवर लाइटिंग क्षेत्र में अपनी पहुंच का और विस्तार करेंगे. हमने खुद को भविष्य में स्मार्ट लाइटिंग उत्पादों और समाधान के लिए तैयार कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details