दिल्ली

delhi

ऐप्पल भारत में नया मैकबुक प्रो, म्यूजिक वॉयस प्लान पेश करेगा

By

Published : Oct 19, 2021, 6:30 PM IST

apple-india-macbook-plans
apple-india-macbook-plans ()

ऐप्पल जल्द ही भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मैकबुक के नवीनतम मॉडल के साथ ही होमपॉड मिनी, एयरपॉड्स और ऐप्पल म्यूजिक वॉयस प्लान के तहत एक नए संगीत अनुभव की पेशकश करेगी.

नयी दिल्ली: ऐप्पल जल्द ही भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मैकबुक के नवीनतम मॉडल के साथ ही होमपॉड मिनी, एयरपॉड्स और ऐप्पल म्यूजिक वॉयस प्लान के तहत एक नए संगीत अनुभव की पेशकश करेगी. ऐप्पल का नया एम1 प्रो और एम1 मैक्स क्रमश: 14 और 16 इंच के मॉडल में उपलब्ध है और ग्राउंडब्रेकिंग प्रोसेसिंग, ग्राफिक्स और मशीन लर्निंग (एमएल) की सुविधा से लैस है.

ये भी पढ़े-टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच' उतारी, कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू

एम1 प्रो और एम1 मैक्स के साथ नई मैकबुक प्रो रेंज ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर के जरिए ऑर्डर की जा सकती है, और 26 अक्टूबर से ग्राहकों और इसके अधिकृत विक्रेताओं के पास पहुंचनी शुरू हो जाएगी. नए 14 इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल की कीमत करीब 1.95 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 16 इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल की कीमत करीब 2.4 लाख रुपये से शुरू है. ऐप्पल का एयरपॉड्स (तीसरी पीढ़ी) स्टोर में 26 अक्टूबर से मिलेगा और इसकी कीमत 18,500 रुपये होगी. एयरपॉड्स (दूसरी पीढ़ी) की कीमत 12,900 रुपये है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details