दिल्ली

delhi

अमेरिकी अर्थव्यवस्था गर्मियों के अंत तक पटरी पर लौटेगी: म्नुचिन

By

Published : Apr 27, 2020, 11:02 AM IST

म्नुचिन ने फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में कहा, "हम मई और जून में अर्थव्यवस्था को खोलने जा रहे हैं. आप देखेंगे कि इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में अर्थव्यवस्था वास्तव में फिर से पटरी पर लौटने लगेगी."

अमेरिकी अर्थव्यवस्था गर्मियों के अंत तक पटरी पर लौटेगी: म्नुचिन
अमेरिकी अर्थव्यवस्था गर्मियों के अंत तक पटरी पर लौटेगी: म्नुचिन

वाशिंगटन: अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने रविवार को कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है लेकिन इसके इन गर्मियों के आखिर तक फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है. इस दौरान अमेरिका के राज्यों में मई और जून में कामकाज शुरू होने की उम्मीद है.

म्नुचिन ने फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में कहा, "हम मई और जून में अर्थव्यवस्था को खोलने जा रहे हैं. आप देखेंगे कि इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में अर्थव्यवस्था वास्तव में फिर से पटरी पर लौटने लगेगी."

ये भी पढे़ं-कारोबार शुरू करने में श्रमिकों और कच्चे माल की आवाजाही मुख्य बाधा: सीआईआई सर्वेक्षण

उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने अर्थव्यवस्था में अप्रत्याशित वित्तीय राहत उपाय किये हैं. "आप देखेंगे कि अरबों डालर अर्थव्यवस्था में आयेंगे और मेरा मानना है कि इसका उल्लेखनीय असर होगा."

कोरोना वायरस महामारी का अमेरिका पर गंभीर असर हुआ है. पिछले दो महीनों के दौरान इस महामारी से अमेरिका में 54 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और नौ लाख से अधिक इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई. अमेरिका की 33 करोड़ की आबादी में से 95 प्रतिशत से अधिक लोग घरों में बंद हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details