दिल्ली

delhi

नवंबर में बढ़ा GST संग्रह, दूसरी बार सबसे ज्यादा का कलेक्शन

By

Published : Dec 1, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 1:56 PM IST

नवंबर में GST संग्रह पिछले महीने के संग्रह से बढ़ा है. यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी.

gst collection (file photo)
जीएसटी संग्रह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : माल और सेवा कर (GST) का संग्रह नवंबर में बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो जुलाई 2017 में इसके लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक संग्रह है. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नवंबर महीने में एकत्रित कुल GST राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्रीय माल और सेवा कर (CGST) 23,978 करोड़ रुपये, राज्य माल और सेवा कर (SGST) 31,127 करोड़ रुपये, एकीकृत माल और सेवा कर (IGST) 66,815 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,606 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 653 करोड़ रुपये सहित) है.

2021 के नवंबर महीने के लिए GST राजस्व नवंबर 2020 की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है, और नवंबर 2019 की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है.

मंत्रालय ने कहा कि नवंबर 2021 के लिए GST राजस्व इसकी शुरुआत के बाद से दूसरा सबसे अधिक है. यह पिछले महीने के संग्रह से अधिक है. यह आर्थिक सुधार की प्रवृत्ति के अनुरूप है. अक्टूबर 2021 में, GST संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये था, जबकि अप्रैल 2021 में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

उच्च GST राजस्व की हालिया प्रवृत्ति विभिन्न नीति और प्रशासनिक उपायों का परिणाम है, जो अतीत में अनुपालन में सुधार के लिए उठाए गए हैं. पिछले एक साल में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Dec 1, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details