दिल्ली

delhi

सेंसेक्स, निफ्टी में उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत, आरआईएल एक फीसदी चढ़ा

By

Published : Aug 26, 2021, 1:01 PM IST

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई. इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

सेंसेक्स, निफ्टी में उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत, आरआईएल एक फीसदी चढ़ा
सेंसेक्स, निफ्टी में उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत, आरआईएल एक फीसदी चढ़ा

मुंबई :एशियाई शेयरों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत देखने को मिली.

इस दौरान दोनों सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ खुले, लेकिन बाद में सेंसेक्स 46.78 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 55,990.99 पर आ गया. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 16.80 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 16,651.45 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई. इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर भारती एयरटेल, पावरग्रिड, मारुति, टाइटन और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई.

पढ़ें :CarTrade Tech की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, पहले दिन कीमतें गिरी

पिछले सत्र में सेंसेक्स 14.77 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,944.21 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 10.05 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 16,634.65 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,071.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 फीसदी गिरकर 70.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details