दिल्ली

delhi

हुंडई कर रही 10,000 से ज्यादा बिक्री सलाहकारों को प्रशिक्षित

By

Published : Apr 10, 2019, 8:20 AM IST

हुंडई के इस साल मई में अपनी एसयूवी वेन्यू को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना है. इसमें कंपनी ने अपनी वैश्विक कनेक्टेड प्रौद्योगिकी 'ब्लूलिंक' को पेश किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज।।

नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया 10,000 से ज्यादा बिक्री सलाहकारों को प्रशिक्षित कर रही है. ऐसा वह अपनी एसयूवी वेन्यू को बाजार में पेश करने के लिए कर रही है. इस कार में कंपनी ने अपनी वैश्विक कनेक्टेड (इंटरनेट से जुड़े वाहन) प्रौद्योगिकी को पेश किया है.

कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (विपणन) पुनीत आनंद ने यहां संवाददाताओं के साथ एक बातचीत में मंगलवार को यह जानकारी दी.

हुंडई के इस साल मई में अपनी एसयूवी वेन्यू को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना है. इसमें कंपनी ने अपनी वैश्विक कनेक्टेड प्रौद्योगिकी 'ब्लूलिंक' को पेश किया है.

आनंद ने कहा कि वह 615 'ब्लूलिंक विजार्ड' को प्रशिक्षित कर रही है, जो देशभर में उसके बिक्री नेटवर्क पर काम करने वाले 10,000 से ज्यादा बिक्री सलाहकारों को प्रशिक्षित करेंगे. ताकि हम अपने सभी ग्राहकों के लिए इस प्रौद्योगिकी सुलभ बना सकें. कंपनी के देशभर में 491 डीलर और 1,300 से ज्यादा सेवा केंद्र हैं.
ये भी पढ़ें : ट्विटर सीईओ डोर्सी ने 2018 में 1.40 डॉलर तनख्वाह ली

Intro:Body:

नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया 10,000 से ज्यादा बिक्री सलाहकारों को प्रशिक्षित कर रही है. ऐसा वह अपनी एसयूवी वेन्यू को बाजार में पेश करने के लिए कर रही है. इस कार में कंपनी ने अपनी वैश्विक कनेक्टेड (इंटरनेट से जुड़े वाहन) प्रौद्योगिकी को पेश किया है.

कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (विपणन) पुनीत आनंद ने यहां संवाददाताओं के साथ एक बातचीत में मंगलवार को यह जानकारी दी.

हुंडई के इस साल मई में अपनी एसयूवी वेन्यू को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना है. इसमें कंपनी ने अपनी वैश्विक कनेक्टेड प्रौद्योगिकी 'ब्लूलिंक' को पेश किया है.

आनंद ने कहा कि वह 615 'ब्लूलिंक विजार्ड' को प्रशिक्षित कर रही है, जो देशभर में उसके बिक्री नेटवर्क पर काम करने वाले 10,000 से ज्यादा बिक्री सलाहकारों को प्रशिक्षित करेंगे. ताकि हम अपने सभी ग्राहकों के लिए इस प्रौद्योगिकी सुलभ बना सकें. कंपनी के देशभर में 491 डीलर और 1,300 से ज्यादा सेवा केंद्र हैं.

ये भी पढ़ें :


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details