दिल्ली

delhi

भारत में 64एमपी कैमरे वाले रियलमी एक्सटी का आगमन

By

Published : Sep 13, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:53 AM IST

रियलमी ने शुक्रवार को भारत में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला अपना पहला स्मार्टफोन-रियमी एक्सटी-लॉन्च किया. रियलमी का यह नया अवतार 16 सितम्बर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा.

भारत में 64एमपी कैमरे वाले रियलमी एक्सटी का आगमन

नई दिल्ली:चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने शुक्रवार को भारत में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला अपना पहला स्मार्टफोन-रियमी एक्सटी-लॉन्च किया.

रियलमी का यह नया अवतार 16 सितम्बर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा. ऑफलाइन बाजार में इसकी उपलब्धता में अभी थोड़ा वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें-आधार से सोशल मीडिया को लिंक करने की कोई योजना बताए सरकार: सुप्रीम कोर्ट

रियलमी एक्सटी में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर लगा है और यह एड्रेनो 616 जीपीयू से लैस है.

क्वॉड कैमरा सेट अप के साथ इस फोन में बैक में 64एमपी सैमसंग इसोसेल ब्राइट जीडब्ल्यूआई सेंसर लगा है. अन्य तीन कैमरों में 8एमपी वाइड एंगल कैमरा, 2एमपी माइक्रो कैमरा और 2 एमपी डेप्थ कैमरा शामिल हैं.

फीचर:

  • 64 मेगापिक्सल का कैमरा है
  • फ्रंट कैमरे में 16एमपी का सेंसर लगा है
  • एंड्रॉयड 9.0 पर संचालित है
  • 4000एमएएच बैटरी से लैस है
  • वूक 3.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट भी है
  • 6.4 इंच का सुपर एमोलेड पैनल लगा है
  • फ्रंट और बैक में कार्निग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है

यह फोन तीन वेरिएंट्स-4जीबी/64जीबी, 6जीबी/64जीबी और 8जीबी/128जीबी में लॉन्च किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 15,999, 16,999 और 18,999 रुपये है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:53 AM IST

TAGGED:

News

ABOUT THE AUTHOR

...view details