दिल्ली

delhi

अमेजन पर विक्रेता अब तीन और भाषाओं में कर सकेंगे ऑनलाइन कारोबार

By

Published : Sep 19, 2021, 10:04 PM IST

अमेजन
अमेजन

अमेजन ने एक बयान में कहा कि यह कदम आगामी त्योहारी सीजन (festival season) को ध्यान में रख कर उठाया गया है, जिससे मौजूदा विक्रेताओं, कई संभावित और नए विक्रेताओं को अपना कारोबार चलाने के लिए विभिन्न स्तरों के बाजारों से लाभ मिलेगा. साथ ही वे अपने पसंद की भाषा में काम कर सकते है.

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (e-commerce company amazon) ने रविवार को कहा कि अमेजनडॉटइन (amazon.in) पर विक्रेता अब मलयालम, तेलुगु और बंगाली जैसी तीन भाषाओं में पंजीकरण और अपने ऑनलाइन कारोबार का प्रबंधन कर सकेंगे.

अमेजन ने एक बयान में कहा कि यह कदम आगामी त्योहारी सीजन (festival season) को ध्यान में रख कर उठाया गया है, जिससे मौजूदा विक्रेताओं, कई संभावित और नए विक्रेताओं को अपना कारोबार चलाने के लिए विभिन्न स्तरों के बाजारों से लाभ मिलेगा. साथ ही वे अपने पसंद की भाषा में काम कर सकते है. इस पेशकश के साथ अमेजनडॉटइन अब विक्रेताओं को बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी समेत कुल आठ भाषाओं में अपने ऑनलाइन व्यवसाय (online business) का प्रबंधन करने का विकल्प देता है.

पढ़ें :अमेजन पे भी अपने ग्राहकों को जमा बुकिंग सेवाओं की करेगा पेशकश

कंपनी ने कहा कि किसी भी क्षेत्रीय भाषा का उपयोग करते हुए विक्रेता पहली बार अमेजन विक्रेता के रूप में पंजीकरण करने के साथ-साथ ऑर्डर प्रबंधित करने तक सब कुछ कर सकते हैं. अमेजनडॉटइन पर वर्तमान में करीब 8.5 लाख विक्रेता हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details