दिल्ली

delhi

रिचार्ज केंद्रों को खोलने के लिए राज्यों के साथ बात कर रहा है दूरसंचार उद्योग

By

Published : Apr 23, 2020, 6:17 PM IST

सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने विभिन्न राज्यों को पत्र लिखकर कहा है वे राज्य-संघ शासित प्रदेश में जरूरी निर्देश जारी करें ताकि मोबाइल रिचार्ज करने वाले रिटेलर अपनी दुकानें खोल सकें.

रिचार्ज केंद्रों को खोलने के लिए राज्यों के साथ बात कर रहा है दूरसंचार उद्योग
रिचार्ज केंद्रों को खोलने के लिए राज्यों के साथ बात कर रहा है दूरसंचार उद्योग

नई दिल्ली: दूरसंचार उद्योग प्रीपेड रिचार्ज केंद्रों को खोलने के लिए विभिन्न राज्यों के जिला और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर रहा है. गृह मंत्रालय के हालिया आदेशों के मद्देनजर दूरसंचार उद्योग को उम्मीद है कि ये केंद्र अगले एक-दो दिन में खुल जाएंगे.

सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने विभिन्न राज्यों को पत्र लिखकर कहा है वे राज्य-संघ शासित प्रदेश में जरूरी निर्देश जारी करें ताकि मोबाइल रिचार्ज करने वाले रिटेलर अपनी दुकानें खोल सकें.

सीओएआई ने इन केंद्रों का प्रबंधन करने वाले कर्मचारियों की आवाजाही के लिए पास भी जारी करने का आग्रह किया है.

सीओएआई ने विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा है कि इन रिचार्ज केंद्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के चुनिंदा कर्मचारियों और वितरकों के लिए पास जारी किए जाएं.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 की मार से वैश्विक अर्थव्यवस्धा में आएगी 3.9 प्रतिशत की गिरावट: फिच

सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने पीटीआई-भाषा से कहा कि दूरसंचार कंपनियां स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर उन स्थानों की सूची को अंतिम रूप दे रही हैं, जहां रिचार्ज केंद्र खोले जा सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details