दिल्ली

delhi

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड बनाया एम्बेसडर

By

Published : Sep 8, 2021, 5:21 PM IST

स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. कंपनी ने कहा कि चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने का मकसद पॉलिसीधारकों के बीच स्वास्थ्य और रखरखाव को बढ़ावा देना है.

नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने चोपड़ा के साथ कई साल का करार किया है.

कंपनी ने कहा कि चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने का मकसद पॉलिसीधारकों के बीच स्वास्थ्य और रखरखाव को बढ़ावा देना है तथा दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में पैठ बढ़ाना है. चोपड़ा ने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. टाटा एआईए ने कहा कि चोपड़ा के साथ साझेदारी, एक बहु-वर्षीय ब्रांड साझेदारी है.

इसे भी पढ़ें-शेयर बाजार : सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, रुपया भी हुआ कमजोर

अगले कुछ साल में चोपड़ा देशभर में अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ जीवन सुरक्षा और स्वास्थ्य और कल्याण समाधान प्रदान करने में टाटा एआईए के प्रयासों में सहयोग करेंगे. कंपनी ने कहा कि मौजूदा कोविड-19 महामारी ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकता को और बढ़ा दिया है.

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वितरण अधिकारी वेंकी अय्यर ने कहा कि सेना में विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) विजेता चोपड़ा उत्कृष्टता और राष्ट्र की सेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details