दिल्ली

delhi

बिहार में नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक पर चाकू से हमला, परिवार का पुलिस पर गंभीर आरोप

By

Published : Jul 19, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 12:37 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में उदयपुर जैसी घटना घटी है. जहां नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने वाले एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला (Youth Attacked With Knife While Watching Nupur Sharma Video) कर दिया. वहीं, घायल युवक के पिता का आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस ने इसे सामान्य केस की श्रेणी में दर्ज किया और कहा कि नूपुर का नाम न लें. पढ़ें पूरी खबर...

नूपुर शर्मा का स्टेटस देखने पर युवक पर हमला
नूपुर शर्मा का स्टेटस देखने पर युवक पर हमला

दरभंगा/सीतामढ़ीःबीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान के डेढ़ महीने बीतने के बाद भी यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र (Nanpur Police Station) के बहेड़ा जाहिदपुर गांव का है. जहां एक युवक (Attack on Nupur Sharma Supporter in Sitamarhi) को कुछ लड़कों ने इसलिए चाकू मार दिया, क्योंकि वह अपने मोबाइल में नुपूर शर्मा का स्टेटस देख रहा था. घटना में अंकित बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःPatna Terror Module : बदला लेने के लिए तैयार किया संगठन, निशाने पर थे नूपुर शर्मा और उनके समर्थक

सीतामढ़ी में उदयपुर जैसी घटना घटी!:अस्पताल में भर्ती युवक अंकित ने मीडिया को बताया कि शनिवार को गांव से दूर नानपुर में एक पान की दुकान पर खड़ा होकर वो अपने मोबाइल फोन में नूपुर शर्मा का वीडियो स्टेटस देख रहा था. तभी पास में खड़े तीन युवक जो सिगरेट पी रहे थे, उन्होंने टोकते हुए पूछा कि क्या तुम नूपुर शर्मा का समर्थक हो? अंकित का कहना है कि जब उसने उनको कहा कि इससे तुम लोगों को क्या लेना-देना, तो उन्होंने सिगरेट का धुंआ मुंह पर फेंकते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन लोगों ने चाकू निकालकर अंकित पर 5 से 6 बार वार करते हुए उसे घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें - 'PFI में RSS की तरह ट्रेनिंग दी जाती है..' ये क्या बोल गए पटना SSP

"मैं अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा का स्टेटस देख रहा था, तभी कुछ लोगों ने वहां आकर पूछा कि क्या देख रहे हो, तो मैंने कहा तुमसे मतलब, वो लोग कहने लगा किसके सपोर्टर हो, इस पर हम बोले कि हम हिंदू हैं तो नूपुर शर्मा को सपोर्ट करेंगे ही. फिर इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. फिर उनलोगों ने पीछे से मुझे चाकू मार दिया. उसके बाद दो लोग तो भाग गए एक को हम पकड़ कर रखे थे, फिर उधर से 20-30 लोग आए और उसे छुड़ाकर ले गए"- अंकित झा, घायल युवक

परिवार का पुलिस पर गंभीर आरोप: वहीं, युवक के पिता मनोज झा ने कहा कि हमारे केस को सिम्पल बना कर दर्ज किया गया है, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वो लोग हम पर दोबारा अटैक कर सकते हैं. युवक के पिता ने पुलिस प्रशासन से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. जख्मी युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

"पान की दुकान पर मेरा लड़का मोबाइल पर नूपुर शर्मा का स्टेटस देख रहा था. उसी क्रम में नानपुर के तीन युवक हमारे लड़का से उलझ गए और फिर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने मुझ पर दबाव बनाकर अपने हिसाब से केस लिखवा लिया है. उस केस में नूपुर शर्मा प्रकरण को हटा दिया है. घटना के बाद हम लोग काफी डरे-सहमे हैं. कहीं हमलावर हमलोगों पर फिर से ना हमला कर दे"- मनोज झा, घायल युवक के पिता

मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:हालांकि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन शिकायत में नूपुर का जिक्र नहीं किया गया है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पीड़ित और आरोपी नशा कर रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू गई. इस बीच मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. ये मामला 16 जुलाई का बताया जा रहा है.

Last Updated :Jul 19, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details