दिल्ली

delhi

U-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप: हरियाणा की बेटी अंतिम पंघाल ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल

By

Published : Aug 19, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 10:39 AM IST

जॉर्डन में हो रही अंडर 20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा की महिला पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा.

antim panghal gold medal
antim panghal gold medal

चंडीगढ़: जॉर्डन में हो रही अंडर 20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार देर रात हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. अंतिम ने महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में यूक्रेन की येफ्रेमोवा को 4-0 से हराया. इससे पहले हरियाणा के जींद जिले की पहलवान प्रिया मलिक ने गुरुवार को जॉर्डन में चल रही कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

ये भी पढ़ें- Priya Malik wins gold in U20 World Championship : प्रिया मलिक ने अंडर20 विश्व चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, खेल मंत्री ने दी बधाई

प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली वो दूसरी भारतीय महिला बन गईं हैं. प्रिया ने 76 किग्रा वर्ग में जर्मनी की लॉरा कुहेन को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले, अंतिम पंघाल ने पिछले संस्करण में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा खेलो इंडिया की एथलीट आरजू ने 68 किग्रा वर्ग में तुर्की के एलिफ कर्ट को कांस्य पदक मुकाबले में हराकर भारत का गौरव बढ़ाया है.

विशेष रूप से, मोहित कुमार ने बुधवार को जॉर्डन में 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में एल्डार अखमदुदिनोव को 9-8 से हराकर कुश्ती-चैंपियनशिप में इतिहास रचा. इसके साथ ही वो जूनियर विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले चौथे भारतीय फ्रीस्टाइल (एफएस) पहलवान बन गए. भारत ने अब तक चार स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ कुल नौ पदक जीते हैं. (एएनआई)

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Preparing for World Championships : 90 मीटर का आंकड़ा पार करने को बेताब हैं 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा, ऐसे कर रहे हैं तैयारी

अंतिम पंघाल हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम रामनिवास हैं. जो कि किसान हैं. माता का नाम कृष्णा हैं जो गृहिणी हैं. चार बहनों में अंतिम सबसे छोटी हैं. अंतिम पंघाल का एक भाई भी है. आर्थिक हालात ठीक नहीं होने की वजह से अंतिम पंघाल को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. शुरुआत में उन्होंने महाबीर स्टेडियम में प्रैक्टिस की. अब चार साल से वो बाबा लालदास अखाड़ा में प्रैक्टिस कर रही हैं.

Last Updated : Aug 19, 2023, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details