दिल्ली

delhi

अजूबा ! राजस्थान के करौली में महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म...दो स्वस्थ, तीन की हुई मौत

By

Published : Jul 25, 2022, 7:52 PM IST

राजस्थान के करौली में एक निजी अस्पताल में महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म (Woman gave birth to five children in Karauli) दिया है. हालांकि, इनमें दो बच्चे स्वस्थ हैं जबकि तीन की मौत हो गई है. महिला के पांच बच्चों के जन्म की घटना के बारे में सुनकर अस्पताल चिकित्सक, स्टाफ से लेकर जिले में यह खबर सुनने वाला हर व्यक्ति चकित है.

Woman gave birth to five children in Karauli
महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म...

करौली. अभी तक एक साथ महिला के दो या तीन बच्चों के जन्म देने के कई मामले आपने सुने होंगे, लेकिन करौली जिले में एक गर्भवती के एक साथ पांच बच्चों को जन्म देने का (Woman gave birth to five children in Karauli) प्रकरण समाने आया है. यह मामला अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है. जिले के एक निजी अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है. खास बात यह है कि महिला और दो बच्चे स्वस्थ हैं, जबकि तीन बच्चों की प्रीमेच्योर डिलेवरी होने की वजह से उपचार के दौरान मौत हो गई. दो बच्चों को जयपुर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार करौली जिला मुख्यालय स्थित भारत हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है. भारत हॉस्पिटल के संचालक डॉ. भरतलाल मीणा और महिला चिकित्सक आशा मीना ने बताया कि रेशमा पत्नी अशरफ अली नाम की महिला ने एक साथ तीन बेटी और दो बेटों को सामान्य प्रसव के जरिए जन्म दिया है. बच्चों के जन्म के बाद परिवार में जश्न का माहौल है. खास बात यह है कि महिला पूर्णत: स्वस्थ है. यह भी खास है कि महिला ने 7 साल के बाद बच्चों को जन्म दिया है. वहीं, प्रसव अवधि से पूर्व सात माह की समयावधि में एक साथ पांच बच्चों को जन्म देने की घटना को परिवार के लोग खुदा की रहमत बता रहे हैं. महिला के एक साथ 5 बच्चों को जन्म देने के मामले की जानकारी पर जिले के लोग आश्चर्य जता रहे हैं. वहीं, डॉक्टर भी हैरान हैं.

महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म...

पढ़ें :अल्ट्रासाउंड में दिखे थे दो बच्चे, ऑपरेशन में हुए चार...डॉक्टर हैरान

दो बच्चे स्वस्थ, तीन की हुई मौत :चिकित्सकों के अनुसार 7 माह में ही बच्चों ने जन्म ले लिया. इस वजह से नवजात प्रीमेच्योर हुए जिनका बेहतर उपचार जरूरी है. इस वजह से निजी अस्पताल भारत हॉस्पिटल से बच्चों को करौली के मातृ एवं शिशु इकाई अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में रेफर कर दिया गया. अस्पताल के कंपाउंडर मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि उपचार के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई वहीं दो बच्चों को बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए जयपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल दोनों बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details