दिल्ली

delhi

ED छापे में खुलासा: घोटाले की रकम से गायत्री प्रजापति ने मुंबई में बेटों-बहुओं के नाम खरीदे आलीशान फ्लैट्स, कुर्क होंगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 7:04 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को अखिलेश सरकार में हुए खनन घोटाले के आरोपी तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के मुंबई स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को अखिलेश सरकार में हुए खनन घोटाले के आरोपी तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के मुंबई स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान एजेंसी को ऐसे छह फ्लैट की जानकारी मिली है, जो गायत्री ने घोटाले की रकम से अपने बेटों और बहुओं के नाम खरीदे थे. ईडी अब इन फ्लैट्स को कुर्क करने की तैयारी में है. इससे ईडी आय से अधिक संपत्ति के मामले में गायत्री व उनके परिवार की 36.94 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है.




सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी को गायत्री व उनके परिवार की संपत्तियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद लखनऊ जोनल की पांच सदस्यीय टीम सोमवार को मुंबई पहुंची थी, जहां ईडी मुंबई की टीम के साथ मिलकर मलाड इलाके में क्रेसेंट अमिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई रिहायशी बिल्डिंग के फ्लैट में छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को कई अन्य संपत्तियों के भी दस्तावेज बरामद हुए. इनमें क्रेंसेट बिल्डिंग में तीन अन्य फ्लैट, बोरीवली में बालाजी कारपोरेशन बिल्डिंग में दो आलीशान फ्लैट शामिल थे. गायत्री ने ये फ्लैट अपने दोनो बेटों अनिल और अनुराग प्रजापति व बहुओं के नाम से खरीदे थे. एजेंसी के अनुसार हर एक फ्लैट की कीमत दो से तीन करोड़ रुपये तक है.


एजेंसी के मुताबिक, मुंबई में खरीदे गए इन सभी फ्लैट का अधिकांश भुगतान कैश में किया गया था. अब करीब 15 करोड़ कीमत वाले फ्लैट्स को जब्त किया जाएगा. इतना ही नहीं गायत्री के बेटों और बहुओं को तलब कर उनसे पूछताछ भी की जाएगी. इससे पहले ईडी ने राजधानी मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा में गायत्री द्वारा नौकर राम सहाय के नाम पर खरीदी गई 10 बीघा जमीन को जब्त किया था. इतना ही नहीं अब तक एजेंसी आय से अधिक संपत्ति के मामले में गायत्री व उसके परिवार की 36.94 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details