दिल्ली

delhi

Watch Dahi Handi ...तो इसलिए मनाया जाता है दहीहांडी का उत्सव, जानिए कहां होते हैं विशेष आयोजन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Sep 6, 2023, 10:51 AM IST

Dahi Handi Janmashtami 2023 : भगवान कृष्ण जन्मोत्सव का प्रमुख आकर्षण होता है दहीहांडी उत्सव. चुनावी वर्ष होने के कारण इस दहीहांडी उत्सव का एक अलग ही रोमांच रहेगा. महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों में Dahi Handi का उत्सव हर्षोल्लास के साथ 7 सितंबर को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं दहीहांडी उत्सव के बारे में...

Dahi Handi Janmashtami 2023 special facts significance of Dahi Handi 2023
दहीहांडी उत्सव

Dahi Handi Janmashtami 2023 :देशभर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. यूं तो सभी भक्त भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव मनाने के लिए साल भर इंतजार करते हैं, लेकिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी का एक प्रमुख आकर्षण होता है दहीहांडी उत्सव. Dahi Handi उत्सव वर्तमान में देश के कई राज्यों में हर्सोल्लाष के साथ मनाया जाता है, लेकिन पारंपरिक रूप से यह महाराष्ट्र और गोवा के कुछ क्षेत्रों में बहुत ही धूमधाम तरीके मनाया जाता है.

दहीहांडी उत्सव

इस वर्ष अष्टमी तिथि दो दिन होने के कारण लोग लोगों के मन में जन्माष्टमी त्योहार को लेकर भ्रम है की जन्माष्टमी का त्यौहार किस दिन मनाया जाए. चुनावी वर्ष होने के कारण इस वर्ष Dahi Handi उत्सव का एक अलग ही रोमांच रहेगा. महाराष्ट्र और उसके आसपास के राज्यों में दहीहंडी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ 7 सितंबर को मनाया जाएगा. आप अपनी मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी का त्यौहार मना सकते हैं. दहीहंडी उत्सव में सबसे ऊंचा मानव पिरामिड बनाने की होड़ रहती है और इन उत्सवों में जीतने वाली टोली को लाखों-करोड़ों का इनाम दिया जाता है.

दहीहांडी उत्सव

ये भी पढ़ें:

Janmashtami Muhurta : दो दिन है भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि , इस दिन मनाया जाएगा भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव

दहीहांडी उत्सव

क्यों मनाया जाता है दहीहांडी उत्सव
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण को बचपन से ही माखन मिश्री खाने का बहुत ही शौक रहा है, वो मित्रों के साथ अपने और दूसरी अन्य गोपियों के घरों में जाकर ऊंचाई पर टंगी हांडियों की मटकी फोड़कर दही और मक्खन चुराकर खुद भी खाते और अपने मित्रों को भी खिलाते थे. भगवान कृष्ण की इसी लीला भगवान श्री कृष्ण की इस लीला का अनुसरण व मंचन करते हुए Dahi Handi मटकी फोड़ का आयोजन बहुत ही धूमधाम तरीके से किया जाता है. IskconInc . krishna . HareKrishna . janmashtami . KrishnaJanmashtami

Last Updated :Sep 6, 2023, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details