दिल्ली

delhi

ODI और T-20 की कप्तानी छोड़ेंगे कोहली? जानिए किसे मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

By

Published : Sep 13, 2021, 11:55 AM IST

भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव के आसार हैं, हो सकता है कि विराट कोहली टीम इंडिया के इकलौते कप्तान न रहें. बीसीसीआई अब अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान की थ्योरी पर काम कर रहा है. अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा वनडे और टी-20 के नए कप्तान हो सकते हैं, जबकि कोहली सिर्फ टेस्ट टीम की बागडोर संभालते नजर आएंगे.

Indian Team  India b new captain  india captain  india ka naya captain kon  बीसीसीआई  विराट कोहली  विराट कोहली की कप्तानी से इस्तीफा  वनडे और टी 20 मैच  BCCI  Virat Kohli resigns from captaincy of Virat Kohli  ODI and T20 matches
विराट कोहली

नई दिल्ली.भारतीय टीम में अब बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. यह बदलाव वनडे और टी-20 की कप्तानी को लेकर होने की संभावना है. इसे लेकर बीसीसीआई चिंतन मनन करना शुरू कर दिया है. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है, विराट कोहली की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.

बता दें, कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बाद से विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में कप्तान की भूमिका निभाई है. वहीं कप्तान कोहली हर फॉर्मेट में टीम को विराट जीत दिलाने में सफल भी साबित हुए हैं. मगर अब 34 साल के रोहित शर्मा के साथ वह अब अपनी जिम्मेदारियों को बांटने की चर्चा जोरो पर हो रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो वर्ल्ड टी-20 के बाद कप्तान को लेकर बदलाव संभव है.

यह भी पढ़ें:US Open Final :मेदवेदेव ने जोकोविच का सपना तोड़कर अमेरिकी ओपन जीता

तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है. रेकॉर्ड्स भी इसकी गवाही दे रहे हैं. वहीं विराट कोहली भी ये मानते हैं कि बल्लेबाजी को अधिक समय और गति की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें:गोल्ड मेडल के बाद जंगल सफारी पर निकले पैरालंपियन कृष्णा नागर, ETV BHARAT के साथ साझा किए रोमांचक पल

वहीं दूसरी ओर रोहित की कप्तानी के रिकॉर्ड देखें तो रोहित भी कप्तानी के लिए बिलकुल ​फिट बैठते हैं. रोहित ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर साबित​ किया है कि उनमें कप्तानी के हुनर है. फिलहाल, इन विकल्प को लेकर बीसीसीआई के आला अधिकारी इस पर काम करना शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details