दिल्ली

delhi

Weather Update Today : देश के कई हिस्सों में बारिश, आईएमडी ने किसानों से फसल की कटाई टालने को कहा

By

Published : Mar 17, 2023, 8:37 AM IST

मौसम के बारे में जानकारी देने वाली बेलसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ तेजी बौछारें संभव हैं. पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं.

Weather Update Today
प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली/जयपुर : देश के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण मौसम विभाग ने गुरुवार को किसानों को पंजाब और हरियाणा में सरसों की फसल की कटाई टालने की सलाह दी है. इसके अलावा मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों को गेहूं और दालों की फसलों की कटाई भी रोकने को कहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की, लेकिन किसानों को अपनी फसलों की रक्षा के लिए हाथ-पांव मारने के लिए मजबूर कर दिया.

पढ़ें : India Weather Update : मार्च में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, देश के इन हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद

इसके अलावा पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी भी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में बारिश बंद होने तक सरसों की कटाई रोक दें. यदि फसल पहले ही काटी जा चुकी है, तो नुकसान से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर उसका भंडारण करें. इसके अलावा गेहूं की फसलों की सिंचाई भी रोक दें. मौसम विभाग कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सेब, नाशपाती, बेर और आड़ू के बागों के साथ-साथ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में फलों के बागानों की सुरक्षा के लिए ‘ओला जाल’ के उपयोग की सलाह दी है.

पढ़ें : Reservation In CISF: पूर्व अग्निवीरों के लिए BSF के बाद CISF में 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बृहस्पतिवार को कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर ग्रामीण के आसपास के क्षेत्र, सीकर, अलवर में गुरुवार को शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले पड़े. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के ऊपर बने नये तंत्र से गुरुवार को जयपुर के पश्चिमी व उत्तरी भागों, सीकर के पूर्वी भाग, व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र दर्जे का थंडरस्टोर्म (बिजली कड़ने के साथ बारिश) गतिविधियां जारी रही.

पढ़ें : सिकंदराबाद के 8 मंजिला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, छह की मौत

यहां कहीं-कहीं अचानक तेज हवाओं के साथ, हल्के से मध्यम बारिश व ओलावृष्टि भी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य में अगले एक सप्ताह मेघगर्जन के साथ कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश, अचानक तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल सम्भावना है. मौसम विभाग ने किसानों को सुझाव दिया है कि वो अपनी तैयार सरसों चना, जीरा व अन्य रबी फसलों की कटाई कर उनका सुरक्षित भंडारण कर लें. विभाग की ओर से जारी परामर्श में कृषि उपज मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की सलाह दी गई है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: MLA के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद येदियुरप्पा ने रद्द की विजय संकल्प यात्रा

वहीं रबि की फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान रखने को कहा गया है. विभाग ने अचानक तेज हवाओं से सोलर पेनल को नुकसान से बचाने हेतु आवश्यक उपाय करने का सुझाव दिया गया है.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं हुई कम, केंद्र सरकार को उठाना चाहिए इसका फायदा: गुनाम नबी आजाद

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details