दिल्ली

delhi

IMD की भविष्यवाणी, उत्तर भारत में पांच दिनों तक रहेगा ठंड का प्रकोप, कोहरे का भी अंदेशा

By

Published : Jan 18, 2022, 7:27 AM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. इस दौरान घना कोहरा भी छाया रहेगा. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

IMD weather forecast
IMD weather forecast

नई दिल्ली :अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार को उत्तर भारत में तापमान सामान्य था, मगर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 जनवरी की रात से ठंड बढ़ जाएगी. इसके अलावा 21 जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में एक और विक्षोभ दस्तक देगा, इस कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भी सर्दी बढ़ेगी.

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाया रहेगा. इन इलाकों में दिन के तापमान में भी गिरावट होगी यानी भीषण ठंड के दिन रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि 21 से 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 21 से 23 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावना है. 21 जनवरी की रात और 22 जनवरी के बीच पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में हल्की वर्षा होगी. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय समेत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी बारिश की संभावना है.

उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को ठंड का प्रकोप रहा और कई स्थानों पर तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. हालांकि इस ठंड को सर्द दिन नहीं माना गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 'सर्द दिन' तब होता है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से कम से कम पांच डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जाता है.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

(आईएएनएस इनपुट)

पढ़ें : पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, 22 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details