मेष राशि : सूर्य आज से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. परिजनों के साथ मतभेद को ना बढ़ने दें. हालांकि आर्थिक दृष्टि से यह समय काफी अच्छा रहेगा. उपाय : भगवान सूर्य को रोजाना अर्घ्य दें.
वृषभ: वृषभ संक्रांति से एक महीने तक आपकी कई समस्याओं का समाधान होगा. हालांकि आप कुछ हद तक अहंकारी हो सकते हैं. इस दौरान बिजनेस पार्टनर और जीवनसाथी के साथ बातचीत में सावधानी रखें. उपाय : गायत्री मंत्र की एक माला का पाठ करें.
मिथुन: सूर्य के वृषभ में प्रवेश से मिथुन राशि के लिए कई काम आसानी से बन जाएंगे. पुरानी बीमारी दूर होगी और आपको काम के लिए कोई नया अवसर भी मिल सकता है. रिश्तों को सुधारने का अवसर मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. उपाय : सूर्याष्टक का पाठ करें.
कर्क: सूर्य के वृषभ राशि में रहने तक आपका समाज में काफी सम्मान होगा. नए लोगों के साथ आप संपर्क बनेंगे. इस दौरान आय के साधन बढ़ाने की भी आप कोशिश करेंगे. सरकारी काम से आपको लाभ हो सकता है. दोस्तों का साथ मिलेगा. उपाय : भगवान शिव की पूजा करें.
सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए वृषभ संक्रांति से एक महीने तक का समय अपने व्यवसाय पर ज्यादा ध्यान देने वाला होगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा. इस दौरान पिता से आपको विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. उपाय : भगवान सूर्य के किसी भी मंत्र का जाप करें.
कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए वृषभ संक्रांति से एक महीने तक का समय अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाला होगा. कोई अनावश्यक चिंता आपको परेशान कर सकती है. भाई-बहनों से आपके संबंध मधुर बनेंगे. उपाय-गायत्री मंत्र की एक माला का प्रतिदिन जाप करें.
तुला: तुला राशि के लिए वृषभ संक्रांति से एक महीने तक समय सावधानी रखने वाला होगा. आपको किसी संक्रामक रोग के होने की आशंका बनी रहेगी. ससुराल पक्ष की चिंता भी हो सकती है. वाहन आदि का उपयोग ध्यान से करना होगा. उपाय : जरूरतमंद लोगों को फल का दान दें.
वृश्चिक: सूर्य का वृषभ राशि में आना वृश्चिक राशि के लिए सामान्य रहेगा. हालांकि आपके जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद होने की संभावना है. आपको अपने अहंकार को बस में रखना होगा. उपाय : भगवान सूर्य को प्रतिदिन अर्घ्य दें.