दिल्ली

delhi

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे.. VIDEO वायरल

By

Published : Dec 26, 2022, 5:03 PM IST

बेतिया से अक्षरा सिंह का वीडियो (Viral video of Akshara Singh) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूटी के पीछे बैठी अक्षरा खुद को छिपाती हुई भीड़ से दूर भागी जा रही हैं. ब्लू कलर का सूट पहनी अक्षरा इतनी जल्दी में थीं कि उन्होंने सनग्लासेस तो पहने हैं लेकिन पांव में कुछ भी नहीं पहन पाईं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Akshara Singh Etv Bharat
Akshara Singh Etv Bharat

बेतिया में अक्षरा सिंह.

बेतिया:चुनावी प्रचार में बेतिया पहुंची अक्षरा सिंह (Akshara Singh Reached Bettiah in Election Campaign) की चुनावी रैली में कुछ इस कदर भीड़ उमड़ी कि सिने स्टार को स्कूटी से भागना पड़ा. एक्ट्रेस को चप्पल पहने का भी मौका नहीं मिला. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अक्षरा सिंह स्कूटी पर सवार हैं और मेयर पद की प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पति रोहित सिकारिया स्कूटी चला रहे हैं. अक्षरा सिंह मुंह ढंककर स्कूटी पर पीछे बैठीं, ताकि किसी की नजर उन पर ना पड़े.

पढ़ें-बगहा पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, रोड शो किया तो पुलिस के छूटे पसीने



स्कूटी पर भागी अक्षरा सिंह: बता दें कि नगर में रोड शो करने के बाद अक्षरा का काफिला पोखर भिंडा गांव में पहुंचा. नियत समय खत्म हो जाने के बाद वह गाड़ी से नीचे उतर गई. गाड़ी से नीचे उतरते ही फैंस की भारी भीड़ लग गई. अक्षरा सिंह की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए फैंस टूट पड़े. मौके की नजाकत देखते हुए प्रत्याशी के पति ने अक्षरा सिंह को स्कूटी पर बैठाया और भीड़ से बचाने के लिए भागने लगे. हालांकि फैंस ने तब भी हार नहीं मानी और स्कूटी के पीछे-पीछे दौड़ने लगे. किसी तरह प्रत्याशी के पति अक्षरा सिंह को बचाकर बेतिया लेकर आए.



निकाय चुनाव के प्रचार में गई थी अक्षरा: गौरतब हो कि 28 दिसंबर को बेतिया में निकाय चुनाव (Municipal elections in Bettiah) होना है. जिसमें अक्षरा सिंह मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बेतिया आई थी. बेतिया में उन्होंने गरिमा के सपोर्ट में रोड शो किया. हालांकि प्रचार के बाद सोशल मीडिया पर प्रत्याशी के पति रोहित सिकारिया और भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है.

पढ़ें-भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, कुर्सियां टूटीं, पुलिस ने किया लाठी चार्ज


ABOUT THE AUTHOR

...view details