दिल्ली

delhi

ये कैसी सजा? पिता और भाइयों ने लड़की को पेड़ से लटकाकर पीटा

By

Published : Jul 2, 2021, 6:49 PM IST

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक युवती को पेड़ पर लटकाकर निर्दयता से पीटने का मामला सामने आया है. उस पर कोई और नहीं बल्कि अपने ही जुल्म ढा रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल हुआ है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

पेड़ से लटकाकर पीटा
पेड़ से लटकाकर पीटा

अलीराजपुर :एक युवती को बेरहमी से पीटा गया, वह चिल्लाती रही लेकिन उसे पर लाठी-डंडे बरसते रहे. पेड़ से लटकाकर पीटा गया. ये जुल्म ढाने वाले कोई गैर नहीं बल्कि उसके अपने ही थे. उसके पिता और भाइयों ने मानवता को शर्मसार कर ये सजा दी.

बोरी इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि लड़की को उसके पिता, भाई और चचेरे भाई लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. उसे पेड़ से लटकाकर लाठियां बरसाईं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया है.

युवती को बेरहमी से पीटा

इसलिए दी ये सजा
बताया जा रहा है कि लड़की कई बार घर से भाग चुकी है, जिसके चलते उसकी पिटाई की गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत आई. पीड़िता के पिता केलसिंग, भाई कारम और चचेरे भाई दिनेश और उदा को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details