दिल्ली

delhi

जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, भाजपा की बैठक में लगी मुहर

By

Published : Jul 16, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 7:52 PM IST

भाजपा आज संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला ले सकती है. बैठक में राष्ट्रीय नेता भाग लेंगे वहीं प्रादेशिक नेता वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिये जुड़ेंगे.

bjp
भाजपा

नई दिल्ली :देश में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में भाजपा आज संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर अंतिम फैसला ले सकती है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) बीजेपी मुख्यालय भाग ले रहे हैं. वहीं पार्टी के प्रादेशिक नेता वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिये जुड़े हुए हैं.

बताया जा रहा है कि एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति के लिए कौन उम्मीदवार होगा, इसको लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है. देश में राष्ट्रपति के लिए आदिवासी महिला पर दांव लगाने के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी अल्पसंख्यक चेहरे को मैदान में उतारा जा सकता है.

बता दें कि भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतारा है. ऐसे में भाजपा की ये कोशिश हो सकती है कि पार्टी उपराष्ट्रपति के लिए किसी अल्पसंख्यक चेहरे को सामने लाए. भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति के लिए मैदान में उतार सकती है. इनके अलावा मुस्लिम समुदाय से केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की भी काफी चर्चा हो रही है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और सिख चेहरा कैप्टन अमरिंदर पर भी बीजेपी दांव लगा सकती है. वहीं, नजमा हेपतुल्ला की भी चर्चा हो रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम की भी चर्चा है.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति चुनाव : UP के विधायकों के मतों का मूल्य सर्वाधिक, सिक्किम का सबसे कम

Last Updated :Jul 16, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details