दिल्ली

delhi

वडोदरा में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को सकुशल निकाला

By

Published : Dec 31, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 5:30 PM IST

गुजरात में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया है. बच्चा खेलते समय गड्ढे में जा गिरा था. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया (fire department rescued two year old child from borewell).

rescued two year old child from borewell
दो साल के बच्चे को सकुशल निकाला

देखिए वीडियो

वडोदरा : वडोदरा में रसरिया झील के पास एक बोरवेल में 2 साल का बच्चा फंस गया था. 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने उसे सकुशल बचा लिया (fire department rescued two year old child from borewell). अब इस बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

रसरिया झील के सामने स्थित प्राचीन शिवजी मंदिर के प्रांगण में काम कर रहे मजदूर का बच्चा बोरवेल के लिए खोदे जा रहे गहरे गड्ढे में गिर गया. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. दमकल कर्मियों के पास उपलब्ध उपकरणों से बच्चे को निकालना संभव नहीं होने पर जेसीबी की मदद ली गई.

बोरवेल के पास जेसीबी से दूसरा गड्ढा खोदकर दमकलकर्मी बच्चे को बचाने में सफल रहे. उसे इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल (SSG Hospital Vadodara) भेजा गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के काम की सराहना की है. दमकल विभाग को सूचना मिली कि दोपहर करीब 12.30 बजे एक 2 साल का बच्चा गहरे गड्ढे में गिर गया है. इसके बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया. इस गड्ढे के अंदर ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से अंदर जाकर बच्चे को बचा पाना संभव नहीं था. दमकलकर्मियों ने उपलब्ध उपकरणों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. फिर जेसीबी की मदद ली गई.

दमकल टीम के प्रभारी हर्षवर्धन ने बताया कि कंट्रोल रूम में फोन आया था कि बच्चा बोरवेल में गिर गया है. ऐसा संदेश मिलने पर पानीगेट और डांडिया बाजार की दमकल टीमें मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद बच्चे को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया.

इस संबंध में सिटी पोलो थाने के पीआई एस. सागर ने कहा, शहर के सरसिया झील के पास मंदिर में मरम्मत कार्य के दौरान बच्चा खेलते समय बोरवेल में गिर गया. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है.

पढ़ें- ऐसे बची जमीन के 60 फीट अंदर फंसी जिंदगी, मिलिए मिशन राहुल के असली हीरोज से

Last Updated :Dec 31, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details