नई दिल्ली :ओमीक्रोन के डर के बीच सोमवार सुबह से पूरे भारत में 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि टीकों की उपलब्धता और टीकाकरण में रुचि इसमें अहम भूमिका निभाएगी. सरकार ने इस विशेष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) को मंजूरी दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव विकास शील (joint secretary in health ministry Vikas Sheel) ने कहा केवल 'कोवैक्सीन को 18 साल से कम वालों के लिए अनुमोदित किया गया है. यानी 15 से 17 साल वाले जिनका जन्म 2005, 2006 या 2007 में हुआ है वह कोवैक्सीन लगवा सकते हैं. 18 प्लस वाले कोविशील्ड टीके के लिए पात्र हैं.'