दिल्ली

delhi

लखनऊ वाराणसी और गोरखपुर में पुलिस और प्रशासन के कार्य संतोषजनक नहीं, देखिए समीक्षा रिपोर्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 7:21 PM IST

जनसुनवाई और आईजीआरएस की मासिक टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग सामने आने पर अफसरों की सजगता की पोल खुल गई है. सीएम योगी के सामने पेश हुई रिपोर्ट में यूपी के 10 सबसे अच्छे और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले डीएम और पुलिस कप्तानों की लिस्ट सामने आई है. इन अफसरों पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सरकार की समीक्षा में योगी का जिला और मोदी के संसदीय क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन का हाल बुरा. देखें खबर


लखनऊ :हाल ही में उत्तर प्रदेश में प्रशासन और पुलिस संबंधित समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री को जो रिपोर्ट दी गई है उसके मुताबिक प्रदेश की राजधानी, मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा सीट वाराणसी का हाल बुरा है. अफसरों को अंतिम चेतावनी दी जा चुकी है. ऐसे ही प्रदेश में कई और जनपदों की नेगेटिव रिपोर्ट शासन में दी गई है. यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायतों के आधार पर तैयार की गई.

जनसुनवाई और आईजीआरएस की समीक्षा रिपोर्ट में पुलिस और प्रशासन फिसड्डी.
जनसुनवाई और आईजीआरएस की समीक्षा रिपोर्ट.


आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की अगस्त की टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की गई है. प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी के अलावा तहसीलों के कार्यों के विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर ये लिस्ट तैयार हुई है. लिस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने कड़ी हिदायत देते हुए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक माह बाद दोबारा उन सभी के कार्यों की समीक्षा होगी, जिसमें खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.

जनसुनवाई और आईजीआरएस की समीक्षा रिपोर्ट.




भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में कोई भी अफसर खुद को अफसर न समझें. वह पब्लिक सर्वेंट यानी की जनता के नौकर हैं. सभी का ऑडिट योगी आदित्यनाथ की सरकार में किया जा रहा है. सूचियां बन रही हैं जो खराब काम करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की सरकार में अराजकता, गुंडागर्दी चरम पर थी: भूपेंद्र चौधरी

UP SSF के हाथ में होगी लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details