दिल्ली

delhi

दिल्ली में 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को दिया गया कोविड टीका, केंद्र ने दी चेतावनी

By

Published : Apr 5, 2021, 8:36 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि कुछ निजी टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को भी कोविड टीका दिया जा रहा है. केंद्र ने दिल्ली सरकार को कहा है कि इस पर ध्यान देने की जरुरत है.

Union
Union

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार को कुछ निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों द्वारा टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की पहचान में अनियमितताओं की ओर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-असम में एक बूथ पर मतदाता सूची में सिर्फ 90 नाम, वोट पड़े 171

शिकायत है कि कुछ केंद्रों पर 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को टीके दिए जा रहे हैं, जो कि केंद्र की गाइडलाइन का उल्लंघन है.इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने और उम्र की शर्तों में छूट की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details