दिल्ली

delhi

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पीएम के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर भी हुई चर्चा

By

Published : Jan 6, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 7:54 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर कई मंत्रियों ने चिंता व्यक्त जताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Union Cabinet meeting chaired by PM Modi
पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को चर्चा की जिसमें कई मंत्रियों ने इस घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए ऐसी कार्रवाई करने की मांग की, जो मिसाल बने. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री की बुधवार को कांग्रेस शासित राज्य पंजाब की यात्रा के दौरान 'बड़ी सुरक्षा चूक' पर क्षोभ व्यक्त किया और कुछ मंत्रियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक शुरू होने पर कई मंत्रियों ने इस मुद्दे को उठाया और पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा इस मामले से निपटने के तौर तरीकों को लेकर क्षोभ प्रकट किया.

नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर एक मंत्री ने बताया, 'कई मंत्रियों का मानना था कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए जो मिसाल बने ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि कि पहले कभी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ इस प्रकार से समझौता नहीं किया गया.'

सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर सर्वोच्च स्तर पर चर्चा की जा रही है और गृह मंत्रालय कुछ कड़ी कार्रवाई कर सकता है ताकि ऐसी घटनाएं दोहरायी न जाएं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात में कोविंद ने, एक दिन पहले मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर चिंता जाहिर की.

ये भी पढ़ें - PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट में यह जानकारी दी और दोनों की मुलाकात के चित्र भी साझा किए. ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी ने कोविंद से मुलाकात की. उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद को एक दिन पहले, अपने पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की घटना के बारे में जानकारी दी. ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति ने (प्रधानमंत्री की) सुरक्षा में चूक को लेकर चिंता व्यक्त की.

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति से भेंट की. उनकी ओर से चिंता व्यक्त करने के लिए आभार. उनकी शुभकामनाओं के लिये आभारी हूं जो हमेशा शक्ति का स्रोत रहे हैं.' उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को चिंता जताई और इस सिलसिले में उनसे बात भी की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 6, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details