उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछ चुका है. जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में सड़क पहुंचाई गई है तथा कई गांवों तक सड़क पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. जिला विकास आयुक्त डॉ. पीयूष सिंगला के अथक प्रयासों से यह संभव हो सका है.
पिछले 18 महीनों में उधमपुर जिले में रिकॉर्ड 257.76 किलोमीटर सड़क बन कर तैयार हुई है, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है. जिले के दूर-दराज के लोगों ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए जिला विकास आयुक्त का आभार प्रकट किया है.
उधमपुर के दूर-दराज के कई क्षेत्र आज भी ऐसे हैं, जहां अब भी कच्ची सड़कें हैं. बीते दिनों पूर्व जिला विकास आयुक्त डॉ. पीयूष सिंगला ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में बनाई जा रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा की.
बैठक में बताया गया कि जिले में पिछले 18 महीनों में सड़कों के निर्माण में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है और उधमपुर इस मामले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में टॉप पर है.