दिल्ली

delhi

Basti News : सोना खरीदने गईं दो महिलाओं ने चुराए झुमके, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

By

Published : Jan 21, 2023, 12:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दो महिला चोरों ने एक सुनार की दुकान पर पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीसीटीवी में कैद हुई सुनार की दुकान में चोरी

बस्तीः जिले में चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. चोर बड़ी आसानी से चोरी करने आते हैं और घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल जाते हैं. जनपद में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है. आए दिन चोर किसी न किसी घर को, दुकान को, यहां तक कि एटीएम को ही अपना निशाना बना रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर सो रही है. इतना ही नहीं, आश्चर्य की बात तो यह है कि पुरुष चोर के साथ-साथ अब महिला चोर भी मैदान में उतर आई हैं और बस्ती पुलिस को खुली चुनौती दे रही हैं.

दिनदहाड़े चोरी की एक घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र से आई है. यहां दो महिला चोर एक सोने की दुकान पर पहुंची. पहले तो सोने की डिजाइन देखने के बहाने दुकान के मालिक को उलझाए रखा और जैसे ही दुकानदार उनको सोने के डिजाइन दिखाने में मशगूल हुआ, वैसे ही इन दोनों महिला चोरों में से एक महिला चोर ने सोने के झुमके को हाथ की सफाई दिखाते हुए उड़ा लिया. इसके बाद यह दोनों महिलाएं डिजाइन नापसंद होने की बात कहकर आगे चलती बनी.

वहीं, जब दुकानदार सामान रखने लगा, तो उसमें से एक सोने का झुमका गायब मिला. इसके बाद शक होने पर दुकानदार ने अपने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि जिन दो महिलाओं ने उसके दुकान पर कदम रखा था. असल में वही दोनों महिलाएं अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए सोने के झुमके उड़ा लिए थे.

इसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हर एंगल से जांच की. दुकान के मालिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन जिस तरह से चोर लगातार जिले में चोरियों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं उससे तो यही लगता है कि जिले में पुलिस नाम की चीज ही नहीं है.

पढ़ेंः Hotel Owner Arrested : साढ़े चार लाख रुपये लेकर इंटरव्यू कराया, सचिवालय का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details