दिल्ली

delhi

विलुप्तप्राय जनजाति बिरहोर के दो लोगों की मौत, नशे में कुएं में गिरने की आशंका

By

Published : Jan 8, 2022, 2:05 PM IST

झारखंड के गिरिडीह में विलुप्तप्राय आदिम जनजाति बिरहोर के दो और सदस्यों की मौत हो गई. बिरहोर जनजाति के दोनों सदस्यों की लाश गिरिडीह के सरिया में एक कुएं से मिली है. आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में दोनों कुएं में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

primitive tribal groups in jharkhand
primitive tribal groups in jharkhand

गिरिडीहःझारखंड में विलुप्तप्राय आदिम जनजाति के दो और लोगों की मौत हो गई. गिरिडीह के सरिया में अजय बिरहोर ( 22 वर्ष) और डमरू बिरहोर ( 24 वर्ष) की कुएं में लाश मिली. दोनों सरिया प्रखंड के काला पत्थर बिरहोरटण्डा के रहनेवाले थे. घटना की सूचना पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, थानेदार प्रेम कुमार के अलावा, जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय, जेएमएम उपाध्यक्ष त्रिभुवन मण्डल, माले नेता भोला मंडल, विजय सिंह कई लोग पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

घटनास्थल के पास जानकारी के लिए उमड़े स्थानीय लोग.

क्या है पूरा मामला

अजय और डमरू बिरहोर समेत तीन लोग दो दिन पहले ट्रैक्टर पर काम करने गए थे. काम करने के बाद तीनों पैदल ही वापस घर लौट रहे थे. इस बीच तीनों ने घर के लिए सामान खरीदा और रास्ते में शराब पी. घर लौटने के दौरान अंधेरा हो गया. ऐसे में एक बिरहोर मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में आगे चल रहा था, जबकि अजय और डमरू पीछे-पीछे आ रहे थे. औरवाटांड और काला पत्थर के बीच टांड पर एक कुआं है. इस कुएं की मुंडेर न के बराबर है. लोगों को आशंका है कि इसी मुंडेर पर बैठने के बाद दोनों नशे में एक के बाद एक कुएं में गिर गए और उनकी डूबने से मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात को जब दोनों घर नहीं लौटे तो शुक्रवार को काफी खोजबीन की गई परन्तु कुछ पता नहीं चला. इस बीच शनिवार की सुबह जब कुएं में झांका गया तो दोनों के शव उतराते दिखे. बाद में प्रशासन को खबर देकर शवों को निकाला गया. मौके पर पहुंचे बीडीओ ने दोनों मृतकों के परिजनों को 30-30 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है.

पढ़ें : प्रेमी को ब्लैकमेल करने के लिए महिला ने किया नवजात को अगवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details