दिल्ली

delhi

किश्तवाड़ से हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 5:32 PM IST

सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. Uday Bhaskar Billa DIG, Doda Kishtwar Ramban range

दो आतंकी गिरफ्तार
दो आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर :सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

देखें वीडियो

इस बारे में उदय भास्कर बिल्ला डीआईजी, डोडा किश्तवाड़ रामबन रेंज ने सोमवार को बताया कि किश्तवाड़ जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के दो नए भर्ती किए गए आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक किश्तवाड़ जिले की साउंडर तहसील निवासी यासिर हुसैन व तहसील दछन का रहने वाला उस्मान कादिर शामिल है. पुलिस के मुताबिक उस्मान कादिर 05 अगस्त को घर से लापता हो गया था.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली सफलता, अवंतीपोरा में एक आतंकवादी गिरफ्तार

बयान में आगे कहा गया है कि, दछन पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली कि दोनों युवक देश की अखंडता को खतरे में डालने के इरादे से हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन में शामिल हुए हैं. इस सूचना पर मामला दर्ज किया गया था.

इसीक्रम में 8 अगस्त को दछन क्षेत्र में उनकी मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद एक पुलिस पार्टी को देविंदर सिंह बंद्राल व डिप्टी एसपी (ऑपरेशन) किश्तवाड़ दिलराज सिंह के नेतृत्व में उनको पकड़ने के लिए रवाना किया गया. पुलिस के साथ सेना व सीआरपीएफ की टीम भी साथ थी. इसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में दोनों उग्रवादियों को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.

Last Updated : Aug 9, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details