दिल्ली

delhi

Chhattisgarh Elephant News: दंतैल हाथी ने ली महिला की जान, अलर्ट में 6 गांव

By

Published : May 16, 2023, 1:00 PM IST

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हाथी ने एक महिला को पटककर मार डाला. हाथी की इस दहशत से 6 गांवों में मुनादी कराई गई है. वन विभाग हाथी पर नजर बनाए हुए हैं. elephant kills woman in balod

elephant kills elderly woman in Balod
बालोद में हाथी ने महिला की जान ली

बालोद:जिले में हाथियों का उत्पात बीते 1 महीने से चरम पर है. लगातार जगह बदल बदल कर हाथी उत्पात मचा रहे हैं. मंगलवार सुबह एक दंतैल हाथी ने महिला की कुचलकर हत्या कर दी. घटना के बाद से वन विभाग अलर्ट पर है. लगातार मुनादी कराई जा रही है. किसी को भी अकेले जंगल की तरफ जाने से मना किया जा रहा है.

शौच के लिए जा रही महिला को हाथी ने कुचला: बुजुर्ग महिला का नाम गीताबाई है. सुबह 5 बजे महिला शौच के लिए गांव से लगे जंगल की तरफ गई थी. तभी हाथी आ गया और महिला पर हमला कर दिया. महिला की उम्र 60 साल है. ज्यादा उम्र होने के कारण महिला हाथी का सामना नहीं कर पाई और हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया. हाथी के हमले की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल महिला को डोंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां महिला ने दम तोड़ दिया.

  1. GPM: कचरा जलाने के दौरान झुलसी महिला
  2. Raigarh : पटवारियों की हड़ताल से राजस्व के काम अटके
  3. Case of molestation: सूरजपुर में राजस्व अधिकारी पर छेड़छाड़ का केस दर्ज

हाथी को लेकर कई गांवों में अलर्ट:डौंडी वन विभाग की टीम दंतैल हाथी के क्षेत्र में होने की सूचना पहले ही गांव में दे चुकी थी. हाथी के हमले के बाद लगभग आधा दर्जन गांव उरझे, कुन्जकन्हार, लैनकसा, दिघवाडी, पुतरवाही, भर्रीटोला को अलर्ट में रखा गया है. वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है. "घटना के बाद से आस पास के क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है ताकि लोग सतर्क रहे. वन विभाग की टीम लगातार उस क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रही है ताकि ऐसी घटना और न घटे".-आयुष जैन, वनमंडलाधिकारी बालोद

फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वन विभाग व पुलिस मामले की जांच कर रही है. बालोद में पिछले कुछ महीनों में हाथियों के उत्पात से लगभग 6 से 7 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details