दिल्ली

delhi

TS Singhdeo Deputy CM Of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को बनाया गया डिप्टी सीएम, दिल्ली में हुई घोषणा

By

Published : Jun 28, 2023, 10:20 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 6:17 AM IST

TS Singhdeo Deputy CM Of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हो रही थी. इस मीटिंग से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है. TS Singhdev appointed Deputy CM of Chhattisgarh

TS Singhdeo Deputy CM of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को बनाया गया डिप्टी सीएम

सिंहदेव ने आलाकमान के फैसले पर जताई खुशी

दिल्ली/ रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बड़ा डैमेज कंट्रोल किया है. दिल्ली में हुई अलाकमान की मीटिंग में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर यह पत्र जारी किया है. दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर हुई. इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री होंगे.

सिंहदेव ने आलाकमान के फैसले पर जताई खुशी: आलाकमान के इस फैसले से नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव खुश हैं. यह जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने आलाकमान का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सबके साथ मिलकर काम करने की बात उन्होंने कही है.

''सबसे पहले मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा मुझे दी गई इस जिम्मेदारी के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं. हमें सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है और इसे पूरा करने का प्रयास करना है. हमारे पास जो सीमित समय है. उसमें हमें चुनाव को लेकर काम करना है" टीएस सिंहदेव, नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल ने दी टीएस सिंहदेव को बधाई: टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर सिंहदेव को शुभकामनाएं दी है. केसी वेणुगोपाल सहित कई कांग्रेस के नेताओं ने टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. सोशल मीडिया पर सिंहदेव को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि" हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ."

सिंहदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की थी मुलाकात: दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग से पहले टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की रिपोर्ट का हवाला उन्हें दिया था. सिंहदेव ने कहा था कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में सर्वेक्षणों और मीडिया रिपोर्ट में सकारात्मक लीड मिल रही है. हमने पांच साल में जो भी किया है. उस पर छत्तीसगढ़ की जनता का साथ हमें मिल रहा है. सीएम चेहरा बदलने का कोई सवाल नहीं है.

राहुल गांधी से भी सिंहदेव ने की थी मुलाकात: दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक से पहले टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को लेकर राहुल गांधी से चर्चा की. खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अब सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इस फैसले का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में काफी असर देखने को मिलेगा

Last Updated : Jun 29, 2023, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details