दिल्ली

delhi

ढल गया दिन हो गई शाम गाने पर बस्तर फाइटर्स की ट्रेनिंग, जवानों की कदमताल का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 12, 2022, 1:34 PM IST

Training of Bastar Fighters on song कोंडागांव में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर का बताया जा रहा है. जहां बस्तर फाइटर्स के जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इस वीडियो में एक गाने के सहारे जवानों को कदम ताल कराया जा रहा है. वह गाना बॉलीवुड का सुपरहिट गाना है. ढल गया दिन हो गई शाम गाने के बोल को गाकर उस्ताद बस्तर फाइटर्स के नए रंगरुटों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. Dhal Gaya Din Ho Gayi Sham

bastar fighters training in borgaon police camp
ढल गया दिन हो गई शाम गाने पर कदमताल

ढल गया दिन हो गई शाम गाने पर कदमताल

कोंडागांव: Training of Bastar Fighters on song कोंडागांव पुलिस सेंटर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ढल गय दिन हो गई शाम पर बस्तर फाइटर्स के जवानों को कदमताल कराया जा रहा है. bastar fighters training in borgaon camp

कोंडागांव के बोरगांव पुलिस सेंटर का वीडियो वायरल: यह वीडियो कोंडागांव के बोरगांव पुलिस सेंटर का है. इस ट्रेनिंग सेंटर में हर दिन जवानों को ट्रेंड किया जाता है. इस वीडियो में जो जवान ट्रेनिंग कर रहे हैं वह बस्तर फाइटर्स के जवान बताए जा रहे हैं. जवानों को ढल गय दिन हो गई शाम गाने पर कदमताल कराने का काम इंट्रक्टर कर रहे हैं. ट्रेनर्स के इस अंदाज से जवानों का मनोरंजन हो रहा है और वह जोश और उत्साह से कदमताल कर रहे हैं. borgaon camp kondagaon

देशभक्ति की भावना से लबरेज हैं जवान:बस्तर में लाल आतंक से लोहा लेने के लिए बस्तर फाइटर्स का गठन किया गया था. छत्तीसगढ़ पुलिस के इस कोर में बस्तर के दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, और बीजापुर से युवाओं की भर्ती की गई थी. इस बटालियन में हर जिले से करीब 300 की संख्या में युवाओं को शामिल किया गया. ऐसे में जवानों को मेंटली और फिजिकली फिट रखने के लिए ट्रेनर्स इस तरह के आइडिया का सहारा लेते हैं.

ये भी पढ़ें: बस्तर फाइटर्स में भर्ती पर विवाद, दंतेवाड़ा के युवाओं ने की तूलिका कर्मा से शिकायत



कैसी होगी बस्तर फाइटर्स के जवानों की भूमिका:प्रशिक्षण केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बस्तर फाइटर्स बल की भूमिका बहुमुखी रहेगी. बल को कमोबेश विविध प्रकार के कार्य के लिए तैयार किया जा रहा है. इन कार्यों में राज्यों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहायता प्रदान करना. इसके अलावा नक्सल मोर्चों पर इन जवानों की तैनाती की जाएगी.बल के लगातार मूवमेंट करने और निरंतर बदलने वाली जिम्‍मेदारियों का निर्वहन करने के लिए इनको बहुत उच्‍च स्‍तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां भर्ती जवानों की ट्रेनिंग काफी कठिन होती है. कहीं वह अवसाद में न आ जाए. इसलिए इस तरह के हल्के फुल्के अंदाज का सहारा लेकर ट्रेनिंग कराया जा रहा है. ताकि जवानों का मनोरंजन के साथ साथ ट्रेनिंग भी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details