दिल्ली

delhi

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 15, 2021, 10:14 AM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 60,471 नए मामले, 2,726 मौतें

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. मंगलवार को 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं.

2. चीन का मुकाबला करना नाटो के लिए काफी चुनौतीपूर्ण : विशेषज्ञ

अंतरराष्ट्रीय सैन्य संगठन नाटो (NATO) के सदस्य देशों ने चीन के सत्तावाद और विस्तारवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. नाटो सहयोगियों के इस रुख को भारत के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, विदेश मामलों के जानकारों का कहना है कि चीन का सामना करना नाटो सहयोगियों के लिए बड़ी चुनौती होगी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने पूर्व राजनयिक अशोक सज्जनहार से इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की...

3. नेतृत्वहीन कांग्रेस को खुद में आत्ममंथन की जरूरत: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

देश पिछले एक साल से लगातार स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहा है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से लड़ते हुए हमारे देश के लाखों नागरिक असमय ही काल के गाल में समा गए. बार-बार लॉकडाउन (Lockdown In Corona Pandemic) के चलते करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया. इन सबके बीच केंद्र सरकार (Central Government) के कई निर्णयों को आम लोगों ने सराहा तो कई निर्णयों की आलोचना भी हुई. इन सभी मुद्दों पर बात करने के लिए हमारे साथ आए राजस्थान से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़. उनके साथ बातचीत की 'ईटीवी भारत' के रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा ने. पढ़ें पूरी बातचीत...

4. डोमिनिका कोर्ट ने चोकसी के मामले में सुनवाई 25 जून तक स्थगित की

भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के कैरेबियाई देश डोमिनिका में अवैध तौर पर दाखिल होने के मामले में सुनवाई 25 जून तक स्थगित हो गई है. डोमिनिका के स्थानीय मीडिया के मुताबिक अदालत ने चोकसी को अस्पताल में पुलिस की निगरानी में रखने का आदेश दिया है.

5. कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने वाला मास्क तैयार

पुणे के एक स्टार्ट-अप ने कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने वाला मास्क तैयार किया है. डीएसटी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग के तहत विषाणुनाशक मास्क पहल प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा वाणिज्यीकरण के लिए चुनी गई शुरुआती परियोजनाओं में एक है.

6. World Elder Abuse Awareness Day: आंखों के तारों ने दिए आंसू, गैरों ने दिया सम्मान

पूरे विश्व में 15 जून को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (world elder abuse awareness day) के रूप में मनाया जाता है. इसके उपलक्ष्य में संत कबीर नगर (sant kabir nagar) में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया.

7. .....जब करीबी दाेस्ताें ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, जानें पूरा मामला

पश्चिमी त्रिपुरा (tripura) में चार किशोरियों से सामूहिक दुष्कर्म (gangraped) का मामला सामने आया है. मामले में सात आराेपियाें को गिरफ्तार कर लिया गया है.

8. शिक्षण संस्थानों से जुड़ा मामला : कोर्ट ने याेगी सरकार के फैसले को रखा बरकरार

शिक्षण संस्थानों से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाई काेर्ट ने उत्तर प्रदेश की याेगी सरकार के फैसले काे बरकरार रखा है.

9. ट्विटर पर ट्रोल हुए सुब्रमण्यम स्वामी तो ट्रोलर्स को बताया 'गंधभक्त'

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्विट पर जब लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी तो वे खासे नाराज हो गए. उन्होंने ट्रोल करने वालों को 'अंधभक्त' और 'गंधभक्त' तक की उपमा दे डाली. जानें क्या है पूरा मामला.

10. 16 जून से खुल जाएंगे ताजमहल समेत आगरा के अन्य स्मारक

आगरा में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) के चलते बंद किए गए सभी स्मारक एक बार फिर 16 जून से खोले जाएंगे. ताजमहल, आगरा किला सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा (Monuments will be opened for tourists).

ABOUT THE AUTHOR

...view details