दिल्ली

delhi

Tokyo Olympics 2020, Day 10: सतीश कुमार ने किया निराश, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारे

By

Published : Aug 1, 2021, 9:54 AM IST

भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) को ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी बाखोदिर जलोलोव के हाथों 5-0 से हार झेलने को मिली. इसी के साथ उनका ओलंपिक का सफर यहीं खत्म होता है.

Tokyo Olympics 2020, Day 10: Satish kumar - boxing - men's 91 kG Quarter final
Tokyo Olympics 2020, Day 10: Satish kumar - boxing - men's 91 kG Quarter final

टोक्यो:भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) को ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी बाखोदिर जलोलोव के हाथों 5-0 से हार झेलने को मिली. इसी के साथ उनका ओलंपिक का सफर यहीं खत्म होता है.

इससे पहले सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4 - 1 से कोलंबिया के मुक्केबाज के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की. दो बार एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सतीश को ब्राउन के खराब फुटवर्क का फायदा मिला. उन्हें हालांकि मुकाबले में माथे पर खरोंच भी आई.

अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं. जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5 - 0 से हराया.

राष्ट्रमंडल खेल 2018 के रजत पदक विजेता सतीश ने दाहिने हाथ से लगातार पंच लगाते हुए ब्राउन को गलतियां करने पर मजबूर किया. ब्राउन उन्हें एक भी दमदार पंच नहीं लगा सके. जमैका की ओर से 1996 के बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले मुक्केबाज ब्राउन उद्घाटन समारोह में अपने देश के ध्वजवाहक थे.

इससे पहले भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग में एक पदक पक्का किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details