दिल्ली

delhi

Tokyo Olympics 2020, Day 8: तीरंदाज दीपिका कुमारी की क्वार्टर फाइनल में 6-0 से हार

By

Published : Jul 30, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 11:48 AM IST

दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी का क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया की एन सान से सामना हुआ. इसमें दीपिका को 6-0 से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ दीपिका का ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है.

Tokyo Olympic 2020, Day 8:  Deepika kumari - Women's individual Quarter final
Tokyo Olympic 2020, Day 8: Deepika kumari - Women's individual Quarter final

टोक्यो:दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी का क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया की एन सान से सामना हुआ. इसमें दीपिका को 6-0 से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ दीपिका का ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है.

पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट आफ में हराकर टोक्यो ओलंपिक महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

पांच सेटों के बाद स्कोर 5 - 5 से बराबरी पर था. दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटआफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया और रियो ओलंपिक की टीम रजत पदक विजेता को हराया.

एक तीर के शूटआफ में शुरूआत करते हुए रूसी तीरंदाज दबाव में आ गई और सात ही स्कोर कर सकी जबकि दीपिका ने दस स्कोर करके मुकाबला 6 - 5 से जीता.

तीसरी बार ओलंपिक खेल रही दीपिका ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गई.

इससे पहले दीपिका ने दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 से हरा दिया है.

Last Updated :Jul 30, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details