पति को फंसाने के लिए पत्नी ने उसके मोबाइल से पुलिस को भेजे बम धमाके की धमकी वाले मैसेज
कर्नाटक पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, जिसने अपने पति के मोबाइल से पुलिस और जांच एजेंसियों को बम धमाके करने की धमकी भेजी थी. पुलिस ने जानकारी दी कि महिला ने अपने पति को फंसाने के लिए पुलिस को ये संदेश भेजे थे. Karnataka Police, Woman Gave Bomb Threat, Karnataka Woman Gave Bomb Threats
बेंगलुरु:कर्नाटक पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि बेंगलुरु के अनेकल में अपने पति के मोबाइल फोन से कथित तौर पर फर्जी बम विस्फोट का संदेश भेजने के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया गया. आरोपी महिला ने 5 दिसंबर को यह मैसेज भेजा था. पुलिस के मुताबिक, उत्तरी कर्नाटक के रहने वाले किरण और विद्यारानी नाम का दंपति अनेकल शहर की मारुति कॉलोनी में रहता है.
इस दौरान विद्यारानी की मुलाकात एक मोबाइल ऐप के जरिए एक अन्य शख्स से हुई. जान-पहचान दोस्ती में बदल गई और दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी. इस बात की जानकारी कुछ दिन पहले जब पति किरण को हुई, तो उसने इस बारे में अपनी पत्नी से पूछा और देखते ही देखते यह बातचीत झगड़े में तब्दील हो गई. पत्नी की हरकत से नाराज पति किरण ने अपनी पत्नी विद्यारानी का मोबाइल फोन तोड़ दिया.
विद्यारानी ने दूसरे नंबर से अपने दोस्त को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद दोनों ने किरण को फंसाने की साजिश रची. इसके लिए विद्यारानी के दोस्त ने उसे कुछ संदेश भेजे. विद्यारानी ने ये मैसेज अपने पति के मोबाइल फोन पर भेजे. बाद में उसी मोबाइल फोन से उसने पुलिस और केंद्रीय जांच दल को धमकी भरे संदेश भेजे, जिसमें कहा गया कि 'पांच दिसंबर को आरडीएक्स बम विस्फोट कर दूंगा.'
पुलिस ने बताया कि फिर उसने उन्हें अपने पति के मोबाइल से डिलीट कर दिया. पुलिस और जांच एजेंसियों ने उस फोन नंबर के स्रोत की तलाश शुरू कर दी, जिससे मैसेज आया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीधे किरण के घर पहुंची और दंपति से पूछताछ की तो सच सामने आ गया. इस संबंध में अनेकल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. आरोपी विद्यारानी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि महिला का दोस्त जो मामले का मास्टरमाइंड है, उसके लिए जाल बिछाया गया है और जांच जारी है. बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि 'धमकी भरे मैसेज मामले को लेकर आरोपी महिला के पति किरण की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. विद्यारानी के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.'