दिल्ली

delhi

त्रिपुरा में TMC नेता सायनी घोष को जमानत मिली

By

Published : Nov 22, 2021, 9:11 PM IST

तृणमूल कांग्रेस की नेता सायनी घोष (TMC leader saayoni) को जमानत मिल गई है. उन्हें अगरतला में आपराधिक धमकी और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

सायनी घोष
सायनी घोष

अगरतला : तृणमूल कांग्रेस की नेता सायनी घोष, को पश्चिम त्रिपुरा जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी. घोष को आपराधिक धमकी और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

अभिनेत्री से नेता बनीं घोष को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब द्वारा आयोजित बैठक को कथित रूप से बाधित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के 'खेला होबे' नारे को लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उनके साथ आए कुछ लोगों ने बैठक में शामिल लोगों पर पथराव किया था.

तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष को पश्चिम त्रिपुरा जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें जमानत दे दी. अदालत ने उन्हें 20,000 रुपये का जमानत बांड भरने के लिए भी कहा.

पढ़ें- त्रिपुरा में टीएमसी नेता सायानी घोष गिरफ्तार, अभिषेक बनर्जी की रैली को अनुमति नहीं

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details