दिल्ली

delhi

पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में मंदिर को लेकर भिड़े भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 2, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 12:33 PM IST

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हनुमान मंदिर को लेकर झड़प हुई. फिलहाल पुलिस ने दो पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और इलाके में पुलिस तैनात कर दी है.

भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प
भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प

कोलकाता :पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हनुमान मंदिर को लेकर झड़प हुई. यह घटना दुर्गापुर नगर निगम रूइदास पारा में हुई. दरअसल, पिछले साल दिसंबर में उस क्षेत्र में एक बंदर की मौत हो गई और उसे वहीं दफना दिया गया था. बीजेपी के कुछ समर्थक उस जगह पर हनुमान मंदिर बनाना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने उस मैदान में एक भूमि पूजा का आयोजन भी किया था.

उसके बाद जब मंदिर निर्माण शुरू हुआ, तो कुछ टीएमसी समर्थक और क्लब के सदस्य वहां आ पहुंचे और आरोप लागाया कि बीजेपी अवैध रूप से मैदान पर कब्जा कर रही है. इस बीच पहले दोनों पक्षों में बहस हुई, जो बाद झड़प में तब्दील हो गई.

भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प

इस संबंध में टीएमसी समर्थकों का कहना है कि वे भी चाहते हैं कि यहां मंदिर का निर्माण हो. क्षेत्र में मंदिर होना अच्छा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भाजपा समर्थक मंदिर के नाम पर क्लब के पूरे क्षेत्र पर कब्जा करना चाहते हैं.

पढ़ें- ट्रैक्टर रैली में हिंसा से सबक लेकर दिल्ली पुलिस ने बनवायीं स्टील की लाठियां

फिलहाल दुर्गापुर थाने में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां दुर्गापुर पुलिस तैनात कर दी गई है और पुलिस ने इलके में गश्त लगाना शुरू कर दिया है.

Last Updated :Feb 2, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details